Search News

लखनऊ में नर्सिंग छात्रों के लिए 13 जुलाई को बड़े सम्मेलन का आयोजन, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे उपस्थित

लखनऊ में 13 जुलाई को 'नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस 2025' का आयोजन होगा, जिसमें 1000 से अधिक नर्सिंग छात्र हिस्सा लेंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे उद्घाटन, साथ ही नर्सिंग शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्तियों और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड का भी होगा ऐलान।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 13 जुलाई को ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस 2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर से 1000 से अधिक नर्सिंग छात्र हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए टिशा केयर्स के निदेशक मनीष वैष्णव ने बताया कि नर्सों की भूमिका अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देखभाल में बेहद महत्वपूर्ण है। वे न केवल डॉक्टर के निर्देशों का पालन करती हैं, बल्कि मरीजों की शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों का भी ध्यान रखती हैं। नर्सों के कारण ही मरीजों को जल्द और प्रभावी इलाज मिलता है, जिससे अस्पतालों पर विश्वास भी बढ़ता है। यही कारण है कि नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संगठन की निदेशक सुगंध खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में नर्सिंग शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, नर्सिंग क्षेत्र में योगदान के लिए एक विशिष्ट स्वास्थ्य पेशेवर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन हेल्थकेयर’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर टिशा केयर्स के सह निदेशक मुशाहिद रफत समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: