Search News

राज्यमंत्री संजय गंगवार के प्रतिनिधि ने किसानों के लाभ के लिए अधिकारियों से चर्चा की

राज्यमंत्री संजय गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने अधिकारियों से मिलकर किसानों को खाद की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की। अधिकारियों से योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की योजना पर विचार-विमर्श हुआ।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: July 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

पीलीभीत में राज्यमंत्री संजय गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने उप निदेशक कृषि राम मिलन परिहार और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल सिंह से भेंट कर जिले में खाद की उपलब्धता पूरी मात्र में रखने और किसानों को कोई भी असुविधा ना होने देने हेतु वार्ता की, उपनिदेशक कृषि ने जिले में विभाग द्वारा संचालित जिले में विभाग द्वारा कृषकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी और इस संबंध में प्रकाशित पुस्तिका भेंट की, जिला कृषि अधिकारी ने जिले में खाद की आपूर्ति नियमित और सुचारू रखने से संबंधित उनके विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और इस जानकारी के विवरण को संजोए हुए एक पत्र को दिया। दोनों अधिकारियों से जिले के किसानों के हित में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायतों का सहयोग लेकर घर घर तक पहुंचाने और सबको इनका लाभ दिलवाने हेतु कहा साथ ही जिले में किसी भी स्थिति में किसानों को खाद की किल्लत ना हो ये सुनिश्चत करने और कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हेतु वार्ता हुई जिससे सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे लोगों को सफलता ना मिले और किसानों को कोई परेशानी ना हो। साथ ही आगामी फसल की सीजन से पूर्व ही जिले में आवश्यक उर्वरकों की मात्रा का ठीक पूर्वानुमान लगाकर इसी पूरी जानकारी विधिवत शासन तक पहुंचाने हेतु जिला प्रतिनिधि द्वारा सुझाव दिया गया जिससे समय से पूर्व ही आवश्यक उर्वरकों की उपलब्धता शासन स्तर से सुनिश्चित कराई जा सके। दोनों अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए शासन की मंशा अनुसार किसानों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की।

Breaking News:

Recent News: