कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत के विकास खण्ड पूरनपुर की ग्राम जमुनियां खास बी पैक्स के प्रांगण में पर्यावरण को सुरक्षित संरक्षित रखने हेतु सोमवार को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह के आखिरी दिन विभन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया इस दौरान ब्रहमपाल सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जन कल्याण सुरक्षा संघ,बी पैक्स के सचिव बाबूराम वर्मा,अध्यक्ष विधाराम पासवान, रामस्नेही वर्मा, नन्हें लाल वर्मा,भगवान दास वर्मा, मयंक शुक्ला,रामपाल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।