Search News

प्रयागराज महापौर ने गंगा घाटों पर कांवरियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दी नई योजनाओं को मंजूरी

प्रयागराज महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने श्रावण मास में दशाश्वमेध घाट व अन्य घाटों की सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

 प्रयागराज श्रावण मास के दौरान शहर में स्थित दशाश्वमेध घाट और अन्य घाटों पर जल भरने के लिए आने वाले कांवरियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया। महापौर ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और सफाई व्यवस्था में कोई कमी न हो। महापौर ने कहा कि दशाश्वमेध घाट के आसपास का क्षेत्र अतिक्रमण से प्रभावित है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने अस्थायी शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सफाई, और घाट पर बैरिकेडिंग लगाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। गणेश केसरवानी ने यह भी कहा कि सावन के दौरान घाट के आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में तीनों समय सफाई की व्यवस्था की जाए, साथ ही अतिक्रमण हटाने, मार्गों पर समुचित सफाई, मलवा व कूड़ा निस्तारण, कीट नाशक का छिड़काव, टूटे सीवर के ढक्कन बदलने, पैच वर्क, और चोक सीवर व नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था, अस्थायी टायलेट और चेंजिंग रूम, शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर पार्षद उमेश मिश्रा, विनय कुमार मिश्र, सोनू पाठक, विमल किशोर मिश्रा, अपर आयुक्त पुलिस दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त विकास सेन, संयुक्त नगर आयुक्त एवं जोनल-4 दिनेश सचान, मुख्य अभियंता कुमार गौरव, महाप्रबंधक जलकल संघ भूषण, अधिशाषी अभियंता जलकल आशुतोष, सहायक अभियंता जल निगम राम सक्सेना, अवर अभियंता रंजन श्रीवास्तव और सफाई निरीक्षक भी उपस्थित थे।

Breaking News:

Recent News: