Search News

मुख्यमंत्री से मिला मंदिर समिति का प्रतिनिधिमंडल, चंद्रिका देवी धाम को नया रूप देने की मांग

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी मंदिर में तीर्थ कॉरिडोर की मांग को लेकर मंदिर समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ चंद्रिका देवी मंदिर में तीर्थ कॉरिडोर निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की। भाजपा नेता रामेन्द्र सिंह मोनू जी के नेतृत्व में हुए इस शिष्टाचार भेंट में माँ चंद्रिका देवी मेला समिति के सदस्य रत्नेश प्रताप सिंह चौहान मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि माँ चंद्रिका देवी मंदिर, कठवारा (बख्शी का तालाब) एक प्राचीन सिद्धपीठ है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन और आशीर्वाद हेतु आते हैं। लगातार बढ़ती भीड़ और तीर्थ महत्ता को देखते हुए काशी-विश्वनाथ धाम की तर्ज पर एक सुव्यवस्थित तीर्थ कॉरिडोर की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विचार कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा गया है।

Breaking News:

Recent News: