लुलु माॅल अपनी एनवर्सरी पर करेगा रिटेलर्स अवार्ड्स फंक्शन का आयोजन, 09 जुलाई तक ग्राहकों को मिलेगा 50 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: July 5, 2023

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● शनिवार और रविवार को आधी रात तक खुलेगा स्टोर

● 05 जुलाई से 06 अगस्त तक चलेगी शॉप एंड विन प्रतियोगिता

लखनऊ। लुलु माॅल के एक साल पूरे होने से पहले लुलु माॅल ने अपने ग्राहको को एक बेहतर सौगात देने का निर्णय लिया है। जिसमें मंगलवार को लुलु माॅल के द्वारा जानकारी दी गई कि लुलु ऑन सेल 06 से 09 जुलाई तक साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है, जिसमे तीन सौ से अधिक ब्रांडों पर नियम एवं शर्तो के तहत फ्लैट 50 परसेंट का डिस्काउंट होगा। यह सेल लुलु हाइपरमार्केट के सभी तीन स्टोर्स लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन और लुलु कनेक्ट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स पर होगी। लुलु हाइपरमार्केट और लुलु कनेक्ट ग्राहकों की शॉपिंग का मजा दोगुना करने के लिए एक हजार से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स पर फ्लैट 50 पर्सेन्ट ऑफर की पेशकश करेंगे। जबकि लुलु फैशन 95 से अधिक ब्रांड्स पर फ्लैट 50 पर्सेंट की पेशकश कर रहा है। इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए शनिवार और रविवार को स्टोर आधी रात तक खुले रहेंगे, जिससे ग्राहक जमकर खरीदारी कर सकें। इसके अलावा 05 जुलाई से 06 अगस्त तक शॉप एंड विन प्रतियोगिता भी शुरू हो जाएगी। जिसमे पांच हजार से ज्यादा की शॉपिंग करने पर विनर को हौंडा हायनस, हौंडा शाइन और कपल को कोच्चि के ग्रैंड हयात में तीन दिन चार रातों का स्टे मिलेगा। फंटुरा ने भी एनिवर्सरी के मौके पर अपना डबल धमाका ऑफर पेश कर रहा है जिसमे तीन हज़ार की शॉपिंग दो हज़ार में, पांच हज़ार की तीन हज़ार में और दस हज़ार की पांच हज़ार में करने को मिलेगी। वहीं यह भी जानकारी दी गई कि 11 जुलाई को मॉल को एक साल पूरा हो जाएगा, इसी वजह से 11 जुलाई को एक रिटेलर्स अवार्ड्स फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी रिटेलर्स को ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से आए परिणाम के स्वरुप सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात मशहूर रॉकनामा बैंड का एक जबरदस्त बैंड परफॉर्मन्स भी देखने को मिलेगा।

 

Breaking News:

Recent News: