Search News

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा दांव, बिहार में विकास योजनाओं की सौगात

बिहार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर पहुंचे। बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और लालू यादव सहित आरजेडी को निशाने पर लिया।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि आरजेडी का दूसरा नाम भ्रष्टाचार है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है और यहां से लिया गया संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता। आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया। मैंने बिहार की धरती से आतंकवाद को मिटाने का संकल्प लिया था और आज दुनिया देख रही है कि वह संकल्प पूरा हो चुका है। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी।उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की रक्षा नीति में बड़ा बदलाव बताया। पीएम ने कहा कि अब भारत में आतंकियों को भेजकर हमला कराने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। जनसभा में विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दिया गया है। अकेले गया जिले में ही 2 लाख से अधिक घर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें बिहार के विकास का असली नेतृत्वकर्ता बताया।

Breaking News:

Recent News: