Search News

विधानसभा पहुंचे एकलव्य विद्यालय के छात्र, मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

उत्तराखंड
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 19, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मेहरावना (चकराता) के 20 विद्यार्थियों ने बुधवार को विधानसभा देहरादून का दौरा किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दर्शकदीर्घा से विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखा और विभिन्न संसदीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रेरित किया।जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलकर उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर जनजाति कल्याण विभाग के राज्य समन्वयक राजीव सोलंकी ने बताया कि विभाग छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में पहली बार एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर मिला, जिससे उन्हें एक नया अनुभव प्राप्त हुआ।
 

Breaking News:

Recent News: