Search News

वैध सम्बन्धों के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति फरार

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र में अवैध सम्बन्धों के शक में पति ने बीती रात साेमवार का अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र के गड़ाना गांव में रहने वाला जितेंद्र प्रजापति टायर पंचर बनाने का काम करता है। उसकी शादी तीन साल पूर्व स्वाति (26) से हुई थी। दाेनाें के 14 माह का एक बच्चा है। बीती रात जितेंद्र के माता और पिता बरामदे में सोए थे और जितेंद्र और पत्नी स्वाति के साथ कमरे में था। दाेनाें के बीच किसी बात काे लेकर विवाद होने पर पति ने पत्नी की पिटाई के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आराेपित पति फरार हो गया। परिजनाें की सूचना पर आज सुबह थाना पुलिस पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मायके वालाें ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही दामाद जितेंद्र और बेटी के बीच अनबन रहने लगी। दामाद बेटी काे आए दिन ताने देते हुए मारपीट करता था। एक साल पूर्व बेटी मायके आ गई थी, लेकिन बाद में ससुराल वालाें ने सुलह कर बेटी काे ले गए थे। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आराेपित पति पत्नी के किसी से संबंध हाेने का शक करता था और इसी के चलते ही उसने उसकी हत्या कर दी है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की दो टीमों काे आरोपित फरार पति की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

Breaking News:

Recent News: