कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए न सिर्फ भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया। यह पारी इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर बन गया है। गिल की इस उपलब्धि पर उनके 90 वर्षीय दादा दीदार सिंह गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि इस पारी ने उनमें नई ऊर्जा का संचार किया है और वे खुद को फिर से जवान महसूस कर रहे हैं। गिल की इस सफलता पर उनका पैतृक गांव जैमलवाला जश्न में डूब गया। लोगों ने मिठाइयां बांटीं और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई। शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह का गिल की क्रिकेट यात्रा में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने पोते को बचपन में क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग खुद दी थी। आज भी उनके घर के आंगन में वही पुरानी पिच मौजूद है, जहां गिल ने पहली बार बैट थामा था। फाजिल्का जिले के इस छोटे से गांव से शुरू हुआ यह सफर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच रहा है।
इंग्लैंड में भारतीय कप्तानों के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर:
269 रन – शुभमन गिल (2025)
179 रन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990)
149 रन – विराट कोहली (2018)