कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट एडिन रोज ने एक हालिया इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि वह खुद को अय्यर के बच्चे की मां मानती हैं और मन ही मन उनसे शादी भी कर चुकी हैं। एडिन ने कहा मैं मन ही मन श्रेयस अय्यर से शादी कर चुकी हूं। मेरा मानना है कि मैं उनके बच्चे की मां हूं। वह मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं। उनकी विनम्रता, उनका फोकस और व्यवहार मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। एडिन रोज ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताया कि वह लंबे समय से अय्यर की फैन रही हैं और उन्हें एक आदर्श पुरुष मानती हैं।
कौन हैं एडिन रोज?
एडिन रोज का जन्म दुबई में हुआ था और वह साल 2020 में भारत आकर सेटल हो गईं। वह एक्ट्रेस और मॉडल हैं और कई वेब सीरीज़ व म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के बाद वह चर्चा में आई थीं।हाल ही में श्रेयस अय्यर IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी करते नजर आए थे, जहां उनकी टीम को RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मुंबई टी20 लीग के फाइनल में भी उनकी टीम को शिकस्त मिली थी।