कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा डोडा-भरथ रोड पर पोंडा क्षेत्र के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब एक अंधे मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय बच्ची उज़मा जान को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान मोहम्मद अशरफ (35), मंगता वानी (51), अत्ता मोहम्मद (33), तालिब हुसैन (35), और रफीका बेगम (60) के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से किया गया। प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, और गुलाम नबी आज़ाद सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोडा के उपायुक्त से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।