Search News

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार "राजू" के आवास पर बीएलए की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न राजकुमार "राजू" ने उपस्तिथ बीएलए को किया सम्मानित

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पीलीभीत। पूरनपुर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार "राजू" के आवास पर 129 विधानसभा अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी वी.एल ए की उपस्थिति रही।बैठक के अंत में कार्यक्रम आयोजक राजकुमार "राजू" जी ने सभी उपस्थित साथियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा जल्द ही बड़े स्तर पर एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।बी.एल.ए. संगठन की रीढ़ हैं। बूथ स्तर पर हमारी ताकत बढ़ाने के लिए सभी साथियों ने जिस सकारात्मक ऊर्जा के साथ बैठक में भाग लिया, उससे साफ है कि 129 विधानसभा में समाजवादी पार्टी को नई मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में और भी बड़े आयोजन कर हम संगठन को और धार देंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रभारी, पूर्व विधायक अरशद खान ने बी.एल.ए. को बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची व संगठनात्मक जिम्मेदारी पर बात कि बी.एल.ए. को मजबूती देना संगठनात्मक लड़ाई का सबसे अहम कदम है। यदि बूथ सशक्त होंगे तो चुनावी रणनीति खुद-ब-खुद मजबूत हो जाएगी। आज सभी साथियों ने जिस गंभीरता और समर्पण के साथ भाग लिया, वह समाजवादी आंदोलन के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजय सिंह यादव  ने कहा कि “आज की बैठक बेहद सार्थक रही। सभी बी.एल.ए. को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर बूथ पर समाजवादी विचारधारा की पैठ और मजबूत हो। हम सब मिलकर 129 विधानसभा को संगठनात्मक रूप से शीर्ष पर लेकर जाएंगे।सपा नेता ओम शर्मा ने कहा कि “बी.एल.ए. की भूमिका आगामी चुनावी रणनीति में बेहद महत्वपूर्ण है। आज साथियों में जो उत्साह दिखा, वह संदेश देता है कि समाजवादी पार्टी बूथ स्तर से ही मजबूत संघर्ष के लिए तैयार है हम राजकुमार ‘राजू’ जी के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से काम करेंगे।संचालन सतीश वर्मा ने कियाहरेराम् यादव,जावेद ,पप्पू शाह,याकूब अंसारी,नसीरूद्दीन,आदर्श पाण्डेय,सतीश वर्मा,सद्दाम,शम्शाद,नाबीर अली मंसूरी,ठाकुर दास,शिवम यादव,अजीम मंसूरी,उस्मान शाह आदि उपस्तिथ रहे।

Breaking News:

Recent News: