Search News

सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ पर थरूर पर बरसे अपने ही, BJP को दिया करारा जवाब

पनामा में सर्जिकल स्ट्राइक और 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर अपनी ही पार्टी के नेता ने उठाए सवाल। BJP के 'सुपर प्रवक्ता' तंज पर थरूर का तीखा जवाब फर्क नहीं पड़ता, मेरे पास और भी काम हैं।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पनामा दौरे पर गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की सैन्य कार्रवाइयों की जमकर सराहना की। उन्होंने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की खुलकर तारीफ की। थरूर भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है। हालांकि, थरूर के इस बयान के बाद कांग्रेस के ही नेता उदित राज ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने भी अपने कार्यकाल में पाकिस्तान पर 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस बयानबाज़ी के बीच थरूर ने BJP की ओर से आए 'सुपर प्रवक्ता' वाले बयान का जवाब देते हुए कहा फर्क नहीं पड़ता, मेरे पास और भी ज़िम्मेदारियाँ हैं।  गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं।

Breaking News:

Recent News: