कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नैनीताल जनपद मुख्यालय में एक सूखे पेड़ के गिरने से शनिवार को कम से कम तीन वाहन और बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और 5 घंटे विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। अलबत्ता सौभाग्य से क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था और घटना के समय कोई अन्य वाहन या पैदल यात्री सड़क से नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता था। प्राप्त जानकारी के शनिवार सुबह लगभग 10 बजे मल्लीताल अंडा मार्केट के निकट जल संस्थान की चारदीवारी के भीतर मौजूद पांगर का विशाल वृक्ष अचानक टूटकर गिर गया। गनीमत रही टूटे वृक्ष का मोटा हिस्सा वहां मौजूद नगर पालिका के कूड़ेदानों पर गिरा और टहनियां वहां पार्किंग में खड़ी तीन मैक्स वाहनों पर गिरा, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गये। बताया गया कि पेड़ की जड़ का हिस्सा खोखला हो चुका था, जिसके कारण वह अचानक टूट गया। जिस स्थान पर पेड़ गिरा, उसके ठीक नीचे पार्किंग स्थल है, जहां पंगोट और खुर्पाताल क्षेत्र के छोटे यात्री वाहन, मैक्स आदि नियमित रूप से खड़े रहते हैं। इस घटना में बजून निवासी सुनील कनवाल की मैक्स संख्या यूके04टीए-1289, पंगोट निवासी लीलाधर बुधलाकोटी की मैक्स संख्या यूए04डी-3471 और पंगोट निवासी महेश चंद की मैक्स संख्या यूके04-3489 क्षतिग्रस्त हुई हैं, साथ ही बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया, तब तक यातायात बाधित रहा। जबकि पूरे मल्लीताल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शाम लगभग 4 बजे बहाल हो पायी। नैनीताल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में मल्लीताल बाजार के सभासद मुकेश जोशी ने कहा कि नगर में व खासकर बाजार क्षेत्र में चूहे बड़ी समस्याएं बने हुए हैं और नगर की सड़कों, घरों की व सुरक्षा दीवारों और सीवर लाइनों आदि को खोखला कर रहे हैं। उन्होंने आशंका जतायी कि आज गिरा पेड़ भी चूहों के द्वारा इसकी जड़ों को खोखला करने से गिरा हो। बताया कि बाजार में एक दिन सीवर लाइनों को पूरी तरह साफ करने के अगले दिन भी लाइनों में बड़ी मात्रा में मलबा आ जा रहा है, जो चूहों की विभीषिका को स्पष्ट कर रहा है। माना जा रहा है कि बाजार में खाद्यान्न की दुकानों में चूहों केा सर्वाधिक पोषण मिल रहा है। पूर्व में बैंड स्टेंड के पास नैनी झील की सुरक्षा दीवार के गिरने का कारण भी चूहों को बताया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि नगर में चूहों के द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं हो रही हैं। साथ ही नगर में लोगों की समृद्धि बढ़ने और भोजन को खुले में फैकने जैसे कारणों से भी आवारा कुत्तों व बंदर-लंगूरों के साथ चूहों की समस्या बढ़ रही है। इस समस्या के समाधान के लिये आम जन से लेकर नगर पालिका सहित हर स्तर पर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।

