Search News

सोनिया गांधी को पेट संबंधी दिक्कत, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी की हालत स्थिर है। पेट संबंधी समस्या के चलते उन्हें भर्ती किया गया था। एमआरआई रिपोर्ट ठीक रही तो मंगलवार को मिल सकती है छुट्टी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी समस्या के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने जानकारी दी कि रविवार रात करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल लाया गया था। गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर एस. नंदी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोनिया गांधी की कई मेडिकल जांचें की गई हैं, जिनमें एक एमआरआई भी शामिल है। यदि एमआरआई रिपोर्ट सामान्य पाई जाती है तो उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

Breaking News:

Recent News: