कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बुधवार की देर रात से गुुरुवार सुबह तक पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय थानों की पुलिस, पीसीआर ,पीआरवी, खुफिया एजेंसी, एटीएस के दस्ते सघनता से जगह-जगह चेकिंग करते रहे। यहां के विभिन्न होटलों ,भीड़भाड़ वाले बाजारो, सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों पर पुलिस ने पेट्रोलिंग किया। पुलिस अधिकारी दिल्ली और नोएडा से जुड़े बॉर्डर, यहां के विभिन्न मॉल, मल्टीप्लेक्स, मेट्रो स्टेशन पर बम व डाॅग स्क्वाड के साथ चेकिंग करते रहे। यहां पर स्थित विभिन्न आईटी कंपनियों के दफ्तर, भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रमों के दफ्तर और सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों पर भी पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर विशेष निगरानी रख रही है।अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि बॉर्डर एरिया, मॉल, मल्टीप्लैक्स से लेकर भीड़भाड़ वाले बाजार और सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों के आसपास सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत बृहस्पतिवार रात 10 बजे से शुक्रवार सुबह 15 अगस्त को कार्यक्रम स माप्त होने तक मालवाहक( भारी, मध्यम व हल्के) वाहन नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लाल किले के कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों की ओर नहीं जाएं। उन्होंने वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, और डीएनडी पर डायवर्जन लागू होगा। चालक नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं बरती जाएगी।