Search News

स्वास्थ्य विभाग में व्यापक तबादले, 41 डॉक्टर हुए इधर से उधर

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कई डॉक्टरों के तबादले और तैनाती आदेश जारी किए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज नेरचौक के 41 डॉक्टरों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में नई तैनाती दी गई है। सरकार ने यह कदम प्रदेश के अस्पतालों में खाली पड़े पदों को भरने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया है। जारी आदेशों के अनुसार, डेजीगनेटिड असिस्टेंट प्रोफेसर (ए.पी.) आपथैलमोलॉजी डॉ. अनुभव चौहान को जोगिंद्रनगर, ए.पी. पीडियाट्रिक्स डॉ. अनुपम बधान को मंडी, डॉ. चंद्रशेखर को धर्मपुर और डॉ. अजय कुमार को जोगिंद्रनगर भेजा गया है। सीएमओ डॉ. कुलकृति ठाकुर को पधर, डॉ. ईशांत शर्मा को चुकू, डॉ. जयंत कुमार को पंजाई और डॉ. पंकज ठाकुर को कोट में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एमओ (मेडिकल ऑफिसर) डॉ. संजीव मल्होत्रा को बाड़ीधार, डॉ. विशेष ठाकुर को मंडी, डॉ. अंजना वर्मा को पधर, डॉ. प्रवीण कुमार को जयसिंहपुर, डॉ. शैलजा ठाकुर को ज्वाली और डॉ. राजेंद्र कुमार को घवांडल में तैनाती मिली है। एमओ डॉ. कृतिका शर्मा को करसोग, डॉ. सिद्धार्थ गुलेरिया को नूरपुर, डॉ. प्रियंका ब्रौ को मंडी, डॉ. प्रियंका राव को नूरपुर और डॉ. सपना धीमान को करसोग भेजा गया है। एमओ डॉ. प्रियंका गुप्ता को बठेड़ी, डॉ. सताक्षी शर्मा को बलग, डॉ. शैराब चौप्पल को सुंदरनगर, डॉ. नेहा चौहान को थुरल, डॉ. जयीता दास को डाडासीबा, डॉ. विकाश जसवाल को खनेरी और डॉ. सुचिता पठानिया को चुवाड़ी में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार डॉ. पुनीत वर्मा को झंडूता, डॉ. पंकज चौहान को डाडासीबा, डॉ. अंकुश शर्मा को रत्ती, डॉ. तेंजिन डोलकर को झंडूता और डॉ. नीरज कंवर को मंडी भेजा गया है।

एमओ डॉ. कपिल मोहन पाल को धर्मपुर, डॉ. किरण शर्मा को जोगिंद्रनगर, डॉ. हितेश कश्यप को पालमपुर, डॉ. सचिव नमर्श को धर्मपुर, डॉ. शकुन सौंखले को जोगिंद्रनगर, डॉ. मधुबाला को सरकाघाट और डॉ. रोहित चौहान को मंडी में तैनाती दी गई है। वहीं एमओ डॉ. दीप कुमार को सुंदरनगर, डॉ. सृष्टि ठाकुर को मंडी और डॉ. रति शर्मा को जोगिंद्रनगर में पदस्थ कर बाद में कैंसर स्पेशलिस्ट के रूप में डिप्यूट किया गया है। इसी के साथ एमओ डॉ. अभय शुक्ला को पीएचसी ढराड़ा से पीएचसी चंडी और डॉ. मंजीत सिंह को पीएचसी चाडना से सीएचसी धर्मपुर तब्दील किया गया है। सिविल अस्पताल ददाहू में तैनात एमओ (ओ.बी.जी.) डॉ. नेहा राणा को अब सिविल अस्पताल शाहपुर भेजा गया है। आयुष विभाग में भी तबादले हुए हैं। एएमओ डॉ. नीरज कुमार को पंदरेहड़ से सुलियाली, डॉ. शैलजा को सतगो से भराड़ी, डॉ. सूरज प्रकाश को कमरू से रिकांगपिओ, डॉ. रतिका को सुलियाली से पंदरेहड़ और डॉ. रंजन राणा को हुरंग से पपरोला स्थानांतरित किया गया है।
 

Breaking News:

Recent News: