Search News

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान: इंदौर में 13 अगस्त को निकलेगी विशाल रैली

इंदौर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

इंदौर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर हो रहा है। इसी के तहत इंदौर में 13 अगस्त को विशाल रैली निकाली जायेगी। इस रैली में समाज के हर वर्ग की भागीदारी रहेगी। जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालय प्रमुख निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के पोषण स्तर में सुधार आदि में मदद करेंगे। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय-सीमा (टीएल) के पत्रों के निराकरण एवं अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, अभियान तथा शासन के निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, निशा डामोर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत 13 अगस्त को निकाली जाने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। अभियान के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार 15 अगस्त तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें। व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये। बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त को विशाल रैली आयोजित होगी। इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी रहेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने समाज के हर वर्ग से इस रैली में पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ शामिल होने की अपील की है। बैठक में बताया गया कि जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी के तहत निक्षय मित्र योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब इस योजना से सभी शासकीय विभाग के कार्यालय प्रमुख भी जुड़ेंगे। वे निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के पोषण स्तर में सुधार के लिए स्वेच्छा से सहभागी बनेंगे। यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसके तहत 500 रुपये प्रतिमाह देकर मरीजों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाती है। कोई भी निक्षय मित्र 6 महीने से लेकर 3 साल तक के लिए एक या एक से अधिक मरीजों की मदद कर सकते हैं।
 

Breaking News:

Recent News: