Search News

'हर घर तिरंगा' अभियान में 95वीं बटालियन सीआरपीएफ ने निकाली साइकिल रैली

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 'हर घर तिरंगा' अभियान की धूम मची हैं । क्या आम और क्या खास सभी अभियान में पूरे उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं। 'हर घर तिरंगा' अभियान के दूसरे दिन गुरूवार को 95 वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने पहड़िया मंड़ी स्थित मुख्यालय से पूरे उत्साह के साथ साइकिल रैली निकाली। रैली पहड़िया से सारनाथ स्थित संग्रहालय (म्यूजियम)तक निकाली गईं। साइकिल रैली को बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमांडेट के अनुसार इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना, लोगों के मन में राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बलवती करना तथा काशीवासियों को 15 अगस्त तक अपने घर, गली, चौक, चौराहों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।
 

Breaking News:

Recent News: