Search News

हिमाचल बस एक्सीडेंट: मंडी में 5 की मौत, घायल नेरचौक व हमीरपुर रेफर

मंडी के सरकाघाट में HRTC की बस गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत और 23 घायल। गंभीर घायलों को नेरचौक और हमीरपुर रेफर किया गया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में वीरवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस अनियंत्रित होकर मसेरन क्षेत्र में एक गहरी खाई में जा गिरी। इस दुखद घटना में एक किशोर सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं, एक किशोर और एक पुरुष शामिल हैं।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल यात्रियों में मंडी और हमीरपुर जिले के लोग शामिल हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मोड़ पर अनियंत्रित हो गई थी।

Breaking News:

Recent News: