Search News

हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, 338 सड़कें बंद, 2 दिन में विदा होगा मॉनसून

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदल गए हैं। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज घने बादल छाए हैं और बादलों के बरसने का अनुमान है। राजधानी शिमला में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बीती रात मंडी और शिमला जिलों में हल्की वर्षा हुई। मंडी के जोगिन्दरनगर में 6 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग ने आज व कल कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है। जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 26 से 29 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार राज्य से मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं और अगले दो दिन में मॉनसून हिमाचल के कई इलाकों से विदा हो जाएगा। इस बीच पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से अवरुद्ध सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार अभी भी दो नेशनल हाइवे व 338 सड़कें अवरुद्ध हैं। ऊना व कुल्लू में एक-एक नेशनल हाइवे बंद है। मंडी में 109, कुल्लू में 106, कांगड़ा में 40, शिमला में 22 और चम्बा में 15 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में 45 बिजली ट्रांसफार्मर व 77 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं।

Breaking News:

Recent News: