Search News

हिमाचल में बर्फबारी से बदला मौसम, कुल्लू और अटल टनल में पर्यटकों की मौज

हिमाचल प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, जबकि पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। लाहौल घाटी और रोहतांग दर्रा सफेद बर्फ की चादर से ढक गए हैं, जिससे पूरा इलाका मनमोहक दृश्य पेश कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, जनजातीय क्षेत्रों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे पहुंच गया है। ताबो में न्यूनतम तापमान -2.2°C, कुकुमसेरी में -1.8°C और केलांग में -0.4°C दर्ज किया गया। वहीं, मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई है। मनाली के पास अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल, कोकसर, सिस्सू और गुफा होटल इलाके में भी बर्फ गिर रही है। मनाली से महज़ 25 किलोमीटर की दूरी पर पर्यटक बर्फ के दीदार का आनंद ले रहे हैं। रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रों में करीब आधा फीट हिमपात हुआ है, जबकि कुंजम और चंद्रताल झील पूरी तरह बर्फ से ढक चुकी हैं। बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, वहीं पर्यटक इस अद्भुत नज़ारे का भरपूर आनंद उठा रहे हैं

Breaking News:

Recent News: