Search News

हिमाचल में संकट: किन्नौर भूस्खलन में 13 की मौत,अन्य 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: August 12, 2021

बुधवार को एक और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर इलाके में बड़ा हादसा हो गया। शिमला-किन्नर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर निगोसारी और जूरी रोड के चौराहे पर अचानक एक पहाड़ी टूट गई। जिससे एक बस और कुछ वाहनों पर पत्थर गिर गए। मलबे से तीन और शव निकाले गए हैं। तब से, मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। वहीं 17 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फिलहाल 25 और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। वहीं आईटीबीपी को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है।

 क्षतिग्रस्त बस हिमाचल रोडवेज की थी, जो मुरंग से हरिद्वार जा रही थी। इसके अलावा, एक ट्रक, एक बोलेरो और एक टैक्सी चट्टानों के नीचे दब गई। हिमाचल सरकार ने उन्हें बचाने के लिए उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलीकॉप्टर मांगा है। सेना ने अपने दो हेलीकॉप्टर भी भेजे।

 हादसे में बस कंडक्टर महेंद्र पाल और चालक गुलाब सिंह सुरक्षित हैं। सड़क पर पहले से पड़े पत्थरों को देख वे दोनों बस से उतर गए। इसी दौरान पहाड़ी से मलबा गिरा और बस कुचल गई। दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कंडक्टर ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे। बस चालक व परिचालक ने हादसे की सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

 ड्राइवर-कंडक्टर ने सुनी हादसे की आंखें

बस कंडक्टर महेंद्र पाल ने कहा, “बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जब हम निगुलसेरी पहुंचे तो हमने देखा कि सामने पहाड़ी से चट्टानें गिर रही हैं। हमने बस को 100 मीटर पीछे रोका। कारों और ट्रकों सहित अन्य वाहन यहां रुके। फॉल्स सभी वाहनों पर।

 ड्राइवर गुलाब सिंह ने कहा, ‘पहले से यह कहना मुश्किल था कि बस यहां से गुजर पाएगी या नहीं। कंडक्टर और मैं बस से उतर कर सड़क पर चल दिए। उसके आगे बढ़ते ही पत्थर गिरने लगे। हम दोनों पीछे की ओर दौड़े और सड़क के किनारे एक जगह छुप गए। उसके बाद भारी पत्थर और मलबा बसों सहित अन्य वाहनों पर गिर गया। माहौल डरावना था।

 पिछले महीने किन्नौर में भी हुआ था भूस्खलन

25 जुलाई को किन्नौर में भूस्खलन के बाद चट्टानें इतनी तेजी से गिरीं कि बसपा नदी का पुल ढह गया। हादसे में नौ पर्यटकों की मौत हो गई। मरने वालों में राजस्थान का राजस्थान, छत्तीसगढ़ का दो और महाराष्ट्र और पश्चिमी दिल्ली का एक-एक व्यक्ति शामिल है। जब पर्यटक कार से चितकुल से सांगला जा रहे थे तभी बटसेरी में गुंसर के पास एक चट्टान गिरने से पुल गिर गया और पर्यटक वाहन भी टकरा गया।

Breaking News:

Recent News: