Search News

अंता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर बारां जिले के विधानसभा क्षेत्र अंता में नवम्बर माह में होने वाले उपचुनाव के तहत मतदान तथा मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया है। अंता विधानसभा क्षेत्र में 11 नवम्बर 2025 को मतदान तथा 14 नवम्बर 2025 को मतगणना का निर्णय लिया गया है। संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग वरुण मिश्रा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंता एवं इस निर्वाचन क्षेत्र की सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में मतदान समाप्ति से पूर्व के 48 घंटे यानी 9 नवम्बर 2025 की शाम 6 बजे से 11 नवम्बर 2025 को मतदान समाप्ति (शाम 6 बजे) तक ‘सूखा दिवस’ घोषित किया है। इसी प्रकार,मतगणना दिवस 14 नवम्बर 2025 को जिला मुख्यालय बारां की नगरपालिका/नगर परिषद क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है। पुनर्मतदान होने की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन मतदान समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा।
 

Breaking News:

Recent News: