Search News

उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों से की बातचीत कर कविता सुनी

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर दौरे के दौरान पालुखुर्द ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नन्हे-मुन्‍ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी गतिविधियों में रुचि दिखाई। बच्चों ने उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई, जिसे सुनकर वे काफी प्रसन्न नजर आईं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही, बच्चों को दिए जाने वाले पोषणयुक्त भोजन और उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। दीया कुमारी ने कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आँगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ।
 

Breaking News:

Recent News: