एसआईंआर कार्यक्रम में आ रही समस्याओं को लेकर सभासदों ने डीएम से की मुलाकात
पीलीभीत।पूरनपुर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईंआर कार्यक्रम मैं कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं जिसमें सभासदों को जानकारी नहीं प्राप्त हो रही है। से संबंध में नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी केंद्र सिंह से सभासद सदस्यों ने मुलाकात की है। इस मौके पर सभासद नादिर रजा बरकाती, तौफीक अहमद कादरी सहित सभासद मौजूद रहे।
