Search News

केजीएफ’ के ‘खासिम चाचा’ हरीश राय का निधन, कैंसर से लंबी जंग के बाद 55 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

हरीश राय मौत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हरीश राय का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में ‘खासिम चाचा’ का यादगार किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश राय पिछले कई सालों से स्टेज 4 थाइरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। करीब 25 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हरीश राय ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। वह कई सुपरहिट कन्नड़ फिल्मों और सीरियलों में नजर आ चुके थे। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा कि, “हरीश राय का जाना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से हर किरदार को जीवंत किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।  हरीश राय को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में उनके दमदार किरदार और डायलॉग डिलीवरी के लिए खूब सराहा गया था। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी याद में भावुक संदेश साझा कर रहे हैं और उन्हें सिनेमा का सच्चा योद्धा बता रहे हैं।

Breaking News:

Recent News: