Search News

गाजियाबाद में बेकाबू कार ने चार राहगीराें को कुचला, तीन महिलाओं की मौत व एक गंभीर

गाजियाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद गजियाबाद में शनिवार तड़के एक बेकाबू कार चालक ने चार राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में तीन महिला राहगीराें की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। सिहानी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे के आसपास सिहानी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए राकेश मार्ग जीटी रोड पर पैदल जा रहे चार राहगीराें को कुचल दिया। घटना काे अंजाम देकर थोड़ी दूर पर कार को खड़ी करके चालक फरार हो गया। सड़क हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने न्यू कोट गांव की मीनू प्रजापति, सावित्रि देवी और कमलेश देवी को मृत घोषित कर दिया है। इस दुर्घटना में श्याम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा घायल है। सहायक पुलिस आयुक्त पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में मृतकों के परिवार की ओर से तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में टीम को लगाया है।

Breaking News:

Recent News: