Search News

परिवहन विभाग ने 57 वाहन किए सीज, 10 लाख से अधिक जुर्माना लगाया

बरेली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 15, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रणव झा की निगरानी में बुधवार काे शहर में चल रहे सीएनजी ऑटो, बिना अनुमति इलेक्ट्रॉनिक ऑटो, क्षमता से अधिक सवारी ढो रहे ऑटो-टैम्पो और नियमों का उल्लंघन कर संचालित बसों को पकड़ा। इस दाैरान 57 वाहन सीज करते हुए 10 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से संचालित बसों, ऑटो और ई-रिक्शा पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दाैरान सैटेलाइट बस स्टैंड और शहर के अन्य इलाकों में टीमों ने अभियान चलाकर देहात परमिट से शहर में चल रहे सीएनजी ऑटो, बिना अनुमति इलेक्ट्रॉनिक ऑटो, क्षमता से अधिक सवारी ढो रहे ऑटो-टैम्पो और नियमों का उल्लंघन कर संचालित बसों को पकड़ा। अभियान के दौरान 57 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 39 वाहनों को रोडवेज वर्कशॉप और विभिन्न थानों में बंद कराया गया। करीब 10.21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीटीओ ने वाहन स्वामियों व चालकों को चेतावनी दी कि वे ओवरलोडिंग न करें, बस स्टैंड के 1 किमी. दायरे में सवारियां न चढ़ाएं-उतारें और तय किराया 1.30 रुपये प्रति किमी. से अधिक न वसूलें। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियम तोड़ने पर और सख्त कार्रवाई होगी।
 

Breaking News:

Recent News: