Search News

चीन ने पाक सेना प्रमुख को सुनाई खरी-खोटी, चीनी नागरिकों की सुरक्षा पर जताई सख्त नाराज़गी

videsh
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों आधिकारिक दौरे पर चीन में हैं। इस दौरान उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। बैठक के दौरान वांग यी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को उसके नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हुए कई आतंकी हमलों से चीन की चिंता बढ़ गई है। पिछले वर्ष अक्टूबर में कराची एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। यही कारण है कि वांग यी ने इस मुद्दे को खुलकर उठाया, जिससे जनरल मुनीर को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।हालांकि, जनरल मुनीर ने चीन को आश्वस्त किया कि पाकिस्तान की सेना चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान-चीन संबंध चट्टान की तरह मजबूत हैं और पाकिस्तानी सेना इस रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुनीर की यह यात्रा पाकिस्तान की एक व्यापक ‘मिलिट्री डिप्लोमेसी’ रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह पहले अमेरिका, सऊदी अरब, तुर्की, ईरान, अजरबैजान और श्रीलंका की यात्राएं कर चुके हैं। पाकिस्तान ने एक बार फिर दोहराया कि वह चीन को "आयरन ब्रदर" मानता है, लेकिन हालिया घटनाक्रम इस 'भाईचारे' की हकीकत को लेकर कई सवाल खड़े करता है।

Breaking News:

Recent News: