Search News

जैसलमेर बस हादसा : एक और मौत, मृतकों की संख्या हुई 27

जोधपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

जैसलमेर बस अग्निकांड में घायल एक और व्‍यक्ति की मौत हो गई है। महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान गंगाणा निवासी इकबाल ने दम तोड़ दिया। इस मौत के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या 27 हो गई है। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने बताया कि हादसे में घायल गंगानी निवासी इकबाल (41) की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे कि इस हादसे में मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हादसे वाले दिन मौके पर ही 19 मौत हो गई थी। उसके बाद एक घायल ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। अब मृतकों की संख्या बढक़र 27 हो गई है। हादसे में अभी एक मरीज वेंटिलेटर पर है। तीन घायलों का सामान्य वार्ड में उपचार जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Breaking News:

Recent News: