Search News

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर लॉन्च बनेगा ऐतिहासिक, कानपुर और मेरठ में डबल धमाका

जॉली एलएलबी 3
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

फैंस की जबरदस्त डिमांड और सोशल मीडिया की भिड़ंत के बाद आखिरकार 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर लॉन्च का फैसला आ ही गया। जज त्रिपाठी ने अपना अन्तिम हुक्म सुनाते हुए कहा, दोनों शहरों में ट्रेलर लॉन्च होगा कानपुर और मेरठ में। इससे पहले दोनों जॉलीज़ को डालनी होगी एक ज़बरदस्त झप्पी। सोशल मीडिया पर छिड़ी 'जॉली वॉर' ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर का झंडा बुलंद कर रहा था तो अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की शान में डटा हुआ था। नतीजा, फैंस सड़कों पर उतर आए। कानपुर और मेरठ की गलियों में बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट, नुक्कड़ों पर बंटते फ्री लड्डू और जॉली-स्टाइल पान ने पूरे माहौल को मेले में बदल दिया। हर गली नारेबाज़ी और जश्न से गूंज उठी। अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर 10 सितम्बर को कानपुर और मेरठ में एक साथ लॉन्च होगा। इसके बाद 19 सितम्बर को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा को ब्लॉकबस्टर तमाशे में बदलने आ रहे हैं।
 

Breaking News:

Recent News: