कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
जोधपुर शहर के मंडोर स्थित शिव मंदिर के पास खोखरिया की पाल के रहने वाले एक युवक को निजी बैंक में 40-50 हजार रुपये की नौकरी देने का झांसा देकर शातिरों ने फर्जी तरीके से खाता खोलने के बाद 40 लाख रुपये का धोखाधड़ी कर डाला। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवक को पश्चिमी बंगाल पुलिस से नोटिस मिला कि उसके नाम से बैंक खाता खोलकर 40 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया था। पीड़ित युवक, प्रकाश सांखला, जो कि एक किराणा दुकान पर काम करता है, ने अपनी शिकायत में बताया कि गत साल 21 फरवरी को उसे एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को एचडीएफसी बैंक से बताया और उसे बैंक में नौकरी देने की बात कही। नौकरी के लिए 40-50 हजार रुपये की सैलरी का वादा किया गया था। इस प्रलोभन में आकर उसने अपनी पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ऑनलाइन भेज दिए थे। इसके बाद शातिरों ने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके एक फर्जी खाता खोल लिया, जिसकी जानकारी उसे तब मिली जब पश्चिमी बंगाल पुलिस से नोटिस प्राप्त हुआ। नोटिस में बताया गया कि उसके नाम से बैंक खाते से 40 लाख रुपये ट्रांजेक्शन किए गए हैं। प्रकाश सांखला ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक पश्चिमी बंगाल पुलिस और एचडीएफसी बैंक शाखा के चक्कर लगाए, लेकिन उसे कोई समाधान नहीं मिला। अंत में उसने कोर्ट का सहारा लिया और मंडोर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस अब इस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है।