Search News

डैनी डेन्जोंगपा का बेटा नहीं बन सका सुपरस्टार, एक फिल्म के बाद ही छोड़ दी एक्टिंग

डैनी डेन्जोंगपा का इकलौता बेटा रिनजिंग डेन्जोंगपा बॉलीवुड में अपने पिता जैसी पहचान नहीं बना सका। ओटीटी फिल्म 'Swag' से डेब्यू करने के बाद उसने एक्टिंग से दूरी बना ली।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा अपने दमदार अभिनय और वर्सेटाइल किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव तक हर रोल को बखूबी निभाया है। लेकिन उनके बेटे को फिल्मी करियर में वह सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद थी। डैनी डेन्जोंगपा और सिक्किम की राजकुमारी गवा डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा ने 2021 में ओटीटी फिल्म 'Swag' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी और रिनजिंग का अभिनय करियर वहीं थम गया। बताया जाता है कि एक ही फिल्म में काम करने के बाद रिनजिंग ने एक्टिंग से तौबा कर ली और फिलहाल वह लाइमलाइट से दूर हैं। डैनी की तरह रिनजिंग को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का मौका तो मिला, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके। डैनी डेन्जोंगपा जहां आज भी बॉलीवुड में यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनके बेटे की पहचान एक फ्लॉप स्टार किड तक ही सीमित रह गई है।

Breaking News:

Recent News: