Search News

तेज रफ्तार बोलेरो ने ली टैक्सी चालक की जान

निगोहां में तेज रफ्तार बोलेरो ने ली टैक्सी चालक की जान
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 6, 2025

निगोहां में तेज रफ्तार बोलेरो ने ली टैक्सी चालक की जान 

दखिना गांव में कोहराम

बस स्टैंड के पास भीषण हादसे से फैला मातम पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल 

निगोहां , लखनऊ । निगोहां कस्बे में शनिवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। बस स्टैंड के पास सवारी के इंतजार में खड़ी एक बिक्रम टैक्सी को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टैक्सी उछलकर पलट गई। हादसे में टैक्सी चालक पुत्तन तिवारी (45) वाहन के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

 

 डॉक्टरों ने पुत्तन तिवारी को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। दखिना गांव निवासी पुत्तन तिवारी लंबे समय से बिक्रम टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी मौत की खबर घर पहुंचते ही चीख–पुकार मच गई। पत्नी लक्ष्मी तिवारी और चार बेटियाँ सोभा, संजना, ऋचा और अदिति का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पुत्तन तिवारी मेहनती, मृदुभाषी और सभी के प्रिय थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Breaking News:

Recent News: