Search News

दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान लाठीचार्ज, बीजेपी नेता घायल

जौनपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

जौनपुर शाहगंज कोतवाली अंतर्गत पुलिस पर शनिवार देर रात दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान लाठीचार्ज का आरोप लगा है। गल्ला मंडी के पास श्रीरामपुर रोड पर शोभायात्रा के दौरान अचानक हुए लाठीचार्ज से श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एक युवा भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लेकर रात भर थाने में बैठाए रखा और शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना ने नगर वासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। भाजपा नेता ईशान राम ने कोतवाल दीपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि बिना किसी आदेश और आवश्यकता के पुलिस के सिपाहियों द्वारा माता के भक्तों पर लाठी बरसाई गई। उन्होंने कहा कि जब मैंने कोतवाल से सवाल किया तो मुझे ही थाने में बंद कर चालान कर दिया गया।इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान युवकों के बीच मारपीट हो रही थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर कर सफलतापूर्वक शोभायात्रा सम्पन्न कराई।

Breaking News:

Recent News: