Search News

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

मीरजापुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह–गोपीगंज मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़ी बसही निवासी 17 वर्षीय चंदन पुत्र मैनेजर अपने साथी 20 वर्षीय चंदन पुत्र राजेंद्र के साथ बाइक से गोपीगंज की ओर से मीरजापुर आ रहा था। इसी दौरान तिलठी गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक, जिस पर मेरठ निवासी 30 वर्षीय आरिफ अली पुत्र आर्यन अली और 20 वर्षीय शादाब अली पुत्र शरीफ अली सवार थे, से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चेतगंज चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया। वहां उपचार के दौरान चंदन पुत्र राजेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि तीनों घायलों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है, तीन घायल हैं।
 

Breaking News:

Recent News: