Search News

दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत

मीरजापुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार की मध्यरात्रि बाइकाें की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी है थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने गुरुवार काे बताया कि बाराडीह गांव के पास रात करीब एक बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार सिद्धांत गौतम (27) पुत्र उदयराम निवासी गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल से एसआई मुनीराम यादव ने दूसरी बाइक भी बरामद कर ली, लेकिन उसका चालक फरार है। बरामद बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है मृतक के पिता उदयराम चंदाैली स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि मृतक सिद्धांत उनका बड़ा बेटा था और फाइनेंस का काम करता था। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच कर रही है।

Breaking News:

Recent News: