Search News

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गौतमबुद्ध नगर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 29, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक काे नशा मुक्ति केंद्र की ओर से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने साेमवार काे बताया कि राजेश (22) को सेक्टर 122 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। रविवार को राजेश की तबीयत बिगड़ने पर सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
 

Breaking News:

Recent News: