Search News

पीईटी परीक्षा : नकलबाजो पर नजर, सीसीटीवी की जद में हर कक्ष

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी)
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) को नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। शनिवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जे.एस. जुबली इंटर कालेज और जीडी बिनानी डिग्री कालेज का भ्रमण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, कक्षों की निगरानी और निष्पक्ष परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा कक्षों की निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा कक्षों पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहेंगे और कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की शिकायत पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सोमेन बर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान कड़ी चेकिंग सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक अभ्यर्थी नकलविहीन और निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा दे सके।

Breaking News:

Recent News: