कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में स्थित साईं कॉलोनी निवासी पिंदरजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि दिनांक 5 जुलाई को समय करीब 5:30 बजे पीड़िता का पुत्र एकमजीत सिंह कॉलोनी के बच्चों के साथ खेल रहा था।खेल खेल में एक बच्चे के चोट लग गई।जिस पीड़िता के पुत्र ने जिस बच्चे के चोट लगी थी उसके माता-पिता से माफी मांग ली लेकिन उसके कुछ देर बाद बलजीत सिंह टोरेंटो आइलेट सेंटर संचालक अपने साथी गोगी सहित पत्नी को लेकर पीड़िता के घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पीड़िता व उसके पुत्र के साथ मारपीट की शोर शराबा होने पर उक्त लोग चले गए।लेकिन जाते जाते धमकी दे गए अगर कहीं शिकायत की तो गोली मारकर जान ले लेगे। पीड़िता ने उसी समय डायल 112 नंबर कर शिकायत की उसके बाद कोतवाली पहुंच कर महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की उपरोक्त लोग काफी झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं। पीड़िता के दोनों बच्चे स्वामी एजुकेशन स्कूल के छात्र हैं। जो कि उपरोक्त लोगों की दहशत के मारे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। क्योंकि उपरोक्त लोगों ने दोनों बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़िता ने पूरनपुर पुलिस से उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।