Search News

पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ममता बनर्जी करेंगी परियोजनाओं का शिलान्यास

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी मंगलवार को पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिलों के दौरे पर जाएंगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ-साथ प्रशासनिक बैठक भी करेंगी। बर्दवान म्यूनिसिपल बॉयज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रशासनिक बैठक में दोनों जिलों के अधिकारी, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कुछ लाभार्थियों को भूमि पट्टा भी सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और सेवाओं का वितरण भी होगा। चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के मकसद से मुख्यमंत्री लगातार जिलों का दौरा कर रही हैं। दूसरी ओर, भाजपा भी आगामी चुनाव पर नजरें गड़ाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों में तीन बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।
 

Breaking News:

Recent News: