Search News

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र ने गुरुवार रात कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया। परीक्षा में कुल 63,072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे आयोग की निर्देश पुस्तिका का पालन करें। उन्हें पूरी परीक्षा अवधि में केंद्र पर उपस्थित रहना होगा। केंद्र व्यवस्थापक और कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाकर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग पाए जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत जिला प्रशासन और आयोग के कंट्रोल रूम को सूचित करना होगा।

Breaking News:

Recent News: