Search News

फिश फूड के नाम से गौमांस की तस्करी करने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद जालाैन में एट थाना पुलिस ने शुक्रवार काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया है।उसके खिलाफ एट थाना में पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जाकिर शेख नाथन अछनेर जनपद आगरा का रहने वाला है। उसके खिलाफ जालौन समेत आगरा में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये के इनाम घाेषित है। आरोपित जाकिर फिश फूड के नाम से गौमांस की तस्करी करता था। वह अपने गैंग के साथ मिलकर गौ माताओं की हत्या कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए गौमांस की तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Breaking News:

Recent News: