कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
अंतरराष्ट्रीय आतंकी गतिविधियों में संलिप्त बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पासिया पर भारत में दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आतंकी हमले, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी, गैंगवार और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। एनआईए ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पंजाब पुलिस भी पिछले डेढ़ साल से उसकी तलाश कर रही थी। मूल रूप से अमृतसर जिले के पासिया गांव का रहने वाला यह आतंकी विदेश भागने के बाद वहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उसका गांव भारत-पाक सीमा से सटा हुआ है। पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हुए ग्रेनेड हमलों के पीछे भी पासिया का हाथ था। इन मामलों के बाद पुलिस ने उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके गिरोह की कमान अब जीवन फौजी नामक अपराधी ने संभाली हुई है, जो होशियारपुर का निवासी है। दोनों मिलकर पंजाब के व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल चुके हैं। जल्द ही हैप्पी पासिया को भारत लाकर उसके खिलाफ लंबित मामलों में कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।