Search News

बरेली नहीं जा पाएंगे सपा नेता! नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को किया गया हाउस अरेस्ट

बरेली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बरेली हिंसा के बाद आज शनिवार को समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने बरेली जाने वाला था। लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सपा नेताओं को दौरे से पहले ही रोक लिया।लखनऊ में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। संभल में भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। इधर, दिल्ली से रवाना हुए तीन सपा सांसद — इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी और हरेंद्र मलिक — को मेरठ टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया। पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। इस कार्रवाई के बाद सपा नेताओं ने नाराज़गी जताते हुए कहा है कि सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Breaking News:

Recent News: