Search News

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, आग का गोला बनी बस 2 की मौत, 24 घायल

बलरामपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर नगर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। रात्रि लगभग 2:15 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार बस संख्या UP22 AT 0245 सोनौली से दिल्ली जा रही थी। फुलवरिया चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक संख्या UP21 DT 5237 से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और यातायात पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया, जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए फुलवरिया बाईपास पर यातायात रोकना पड़ा। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग पुनः सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बस में तेज धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक नजर आईं। बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 60 से 62 लोग सवार थे, सभी यात्री नेपाल के थे, जो सुनौली से दिल्ली जा रहे थे। कि रास्ते बलरामपुर में हादसा हो गया। घटना होने पर यात्रियों ने बस का शीशा तोड़ बाहर कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि संभवत तेज टक्कर से टैंक में आग लगी जिसके चलते पूरा बस प्रभावित हुआ है सभी बिंदुओं पर जांचक जा रही है , यात्रियों को बस से निकल अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया कि बस में मौके पर दो मृतक मिले हैं। पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Breaking News:

Recent News: