Search News

बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा जनता डायग्नोस्टिक सेंटर

बिना डॉक्टर और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा जनता डायग्नोस्टिक सेंटर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: ashok Kumar Pathak
  • Updated: December 20, 2024

बिना डॉक्टर और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा जनता डायग्नोस्टिक सेंटर


गोण्डा:जिले के कटरा बजार थाना क्षेत्र में बिना डॉक्टर के संचालित हो रहे जनता अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ आखिर कब कार्रवाई होगी यह सवाल अब उठने लगा है।आंकडे के अनुसार कटरा बजार थाना क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन हुआ बिना डॉक्टर के पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहे हैं।जहां डॉक्टर नहीं हैं।ऐसे अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटरों की रिपोर्ट भी सही नहीं होती।सूत्रों के अनुसार यह दावा लखनऊ मेडि कल कालेज में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ ने किया है डाक्टर ने बताया कि उनके पास आने वाले मरीज की हिस्ट्री व रिपोर्ट में काफी अंतर रहता है।डॉ.राम मनोहर लोहिया के स्त्री रोग विशेषज्ञ की माने तो गोण्डा जिले से
एक लोग एक महिला को लेकर परिजन डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल आए थे।परिजनों के पास रिपोर्ट के अनुसार महिला का हीमोग्लोबीन 5.5 था।जबकि शक होने पर जांच कराई गई तो महिला में हीमग्लोबिन 10.5 मिला।वही सूत्रों के मुताबिक लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गोण्डा जिले के एक अल्ट्रासाउंड से आई एक रिपोर्ट में गर्भस्थ शिशु को मृत बताया गया था जबकि गर्भ में बच्चा जीवित था।वही डॉक्टर ने दावा किया कि ग्रामीण अंचल से जितने भी मरीज आते है उनके पास जो जांच रिपोर्ट रहती है वह मरीज के हिस्ट्री से काफी अलग होती है।उन्होंने बताया कि टीएलसी जांच की रिपोर्ट में भी काफी अंतर आ रहा है।डॉक्टर ने बताया कि उनके यहां आने वाले मरीजों के पास जो जांच रिपोर्ट होती है उसमें से पचास फीसदी रिपोर्ट गलत होती है।

Breaking News:

Recent News: