कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने हत्या, अपहरण, लूटपाट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं में वृद्धि पर सरकार को आड़े हाथों लिया।चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा, मुझे दुख है कि मैं यहां ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक हत्याएं, अपहरण, लूटपाट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हुई हैं, और अब ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यह स्थिति यूं ही बनी रही, तो राज्य में बेहद भयावह हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि ये घटनाएं किसी साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए कराई जा रही हों, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इन पर काबू पाए। चिराग ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर अपराधों पर लगाम नहीं लगी तो जनता का सरकार से भरोसा उठ जाएगा।